कब्रिस्तान की जमीन पर खड़ंजा डाले जाने से मचा बवाल, जिम्मेदारो पर माहौल बिगाड़ने का आरोप


कुशीनगर । विकास खंड विशुनपुरा के बलकुड़िया बाजार में कब्रिस्तान की जमीन को लेकर बृहस्पतिवार को विवाद खड़ा हो गया। आरोप है कि ग्राम प्रधान द्वारा नहर की पटरी से होते हुए कब्रिस्तान के बीचों-बीच खड़ंजा डलवाया गया। इस पर आपत्ति जताते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने खड़ंजा उखाड़ फेंका।

समुदाय के लोगों का कहना है कि कब्रिस्तान के बीच कोई रास्ता मौजूद ही नहीं है, फिर भी एक व्यक्ति के निजी स्वार्थ के चलते यहां खड़ंजा डलवाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गयी है। ग्रामीणों के अनुसार, विवाद बढ़ने के बाद जिम्मेदार घर छोड़कर फरार हो गये है।

फिलहाल इस प्रकरण में किसी भी पक्ष ने पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है। मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना हुआ है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें