हबउल हसन की मृत्यु के बाद परिजन को शिक्षको ने ढाई लाख रुपए का किया सहयोग


गाजीपुर: खण्ड शिक्षा अधिकारी मरदह दीनानाथ साहनी का सराहनीय कार्य सभी नोडल शिक्षकों की सहयोग से मृत अकाउंटेंट के परिजनों को ढाई लाख की सहयोग राशि दी गई ब्लॉक संसाधन केंद्र मरदह पर कार्यरत लेखाकार सबीउल हसन की मृत्यु 24 अगस्त को हुई, जिसके उपरांत शिक्षा क्षेत्र मरदह के खण्ड शिक्षा अधिकारी व समस्त नोडल शिक्षकों के अथक प्रयास से आज उनके पुत्र साहब असगर को 255400 रुपए का आर्थिक सहयोग दिया गया। इस कार्य में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव की उपस्थिति में किया गया। शिक्षक दिवस के पूर्व मरदह के खण्ड शिक्षा अधिकारी व सभी नोडल शिक्षक, सभी प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र ,अनुदेशक व विशेष शिक्षकों के सहयोग से यह कार्य किया गया जिसके लिए जिले के मुखिया ने सभी लोगों की प्रशंसा किया । कार्यक्रम में वेद प्रकाश पाण्डेय मंडल अध्यक्ष पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ, आनंद प्रकाश सिंह यादव, जैनुल बशर, बृजेश यादव, राजेश चौबे, राजीव सिंह, प्रभास कुमार, राजबली, संजय कुमार अदनान अहमद, सुशील गुप्ता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें