लोक अधिकार
तमकुहीराज कुशीनगर।तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र में एक महिला ने उपनिरीक्षक पर घर में घुसकर दुर्व्यवहार और अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। यह घटना न केवल क्षेत्र में सनसनी का विषय बनी हुई है, बल्कि कुशीनगर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र के उस विशेष अभियान पर भी प्रश्नचिह्न खड़ा कर रही है, जिसमें महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा के लिए मनचलों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी ने उसके साथ न केवल बदसलूकी की बल्कि पति व बेटे को भी पीटा और घर मे रखे का सामान तोड़फोड़ किया। मामले के बाद एसपी को दिए गये शिकायती पत्र में महिला ने दरोगा और सिपाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
गौरतलब है कि एसपी संतोष कुमार मिश्र द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत महिलाओं से छेड़खानी करने वालों को पकड़ा जा रहा है और जरूरत पड़ने पर मुठभेड़ में गोली भी मारी जा रही है। ऐसे में तुर्कपट्टी थाना का यह मामला अभियान की साख पर गंभीर सवाल खड़ा कर रहा है।
सूत्रों के अनुसार, एसपी ने विभागीय जांच के आदेश दिए हैं और निष्पक्ष जांच के बाद कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।