दरोगा पर लगाया अश्लील हरकत का आरोप, न्याय की अभिलाषा मे एसपी को दिया प्रार्थनापत्र


लोक अधिकार

तमकुहीराज कुशीनगर।तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र में एक महिला ने उपनिरीक्षक पर घर में घुसकर दुर्व्यवहार और अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। यह घटना न केवल क्षेत्र में सनसनी का विषय बनी हुई है, बल्कि कुशीनगर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र के उस विशेष अभियान पर भी प्रश्नचिह्न खड़ा कर रही है, जिसमें महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा के लिए मनचलों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी ने उसके साथ न केवल बदसलूकी की बल्कि पति व बेटे को भी पीटा और घर मे रखे का सामान तोड़फोड़ किया। मामले के बाद एसपी को दिए गये शिकायती पत्र में महिला ने दरोगा और सिपाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

गौरतलब है कि एसपी संतोष कुमार मिश्र द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत महिलाओं से छेड़खानी करने वालों को पकड़ा जा रहा है और जरूरत पड़ने पर मुठभेड़ में गोली भी मारी जा रही है। ऐसे में तुर्कपट्टी थाना का यह मामला अभियान की साख पर गंभीर सवाल खड़ा कर रहा है।

सूत्रों के अनुसार, एसपी ने विभागीय जांच के आदेश दिए हैं और निष्पक्ष जांच के बाद कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें