मेन गेट शादियाबाद थाना के अंदर तक तालाब जैसी स्थिति
गाजीपुर शहीदों की धरती कहे जाने वाले गाजीपुर जिले का शादियाबाद थाना इन दिनों बदहाल स्थिति से गुजर रहा है। थाने तक जाने वाली सड़क घुटने भर गंदे पानी में डूबी हुई है। कोई भी फरियादी अगर अपनी शिकायत लेकर थाने जाता है तो उसे पहले इस बदबूदार पानी से होकर गुजरना पड़ता है।
जनप्रतिनिधियों पर सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब इलाके में सांसद, विधायक, ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत और ग्राम प्रधान जैसे जनप्रतिनिधि मौजूद हैं, तो जनता को ऐसी परेशानी क्यों झेलनी पड़ रही है। लोगों ने इसे जिम्मेदारों की लापरवाही करार दिया।
शादियाबाद की पुरानी बाजार जाने वाला रास्ता तालाब जैसी स्थिति बन गई है। दुकानदारों का कहना है कि ग्राहक दुकान तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिससे उनका व्यापार ठप हो गया है और भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
धरने की चेतावनी
वही शादियाबाद व्यापार मंडल अध्यक्ष व पदाधिकारी के साथ साथ दुकानदार,फुरकान,शाहनवाज,संदीप सेठ अनूप सेठ, सरदार कशौधन, गोपाल कश्यप,दीपक,बेलाल खान और ताहा जनरल स्टोर के मालिकों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे धरने पर बैठने को बाध्य होंगे।
जिम्मेदारों पर बड़ा सवाल
शहीदों की धरती गाजीपुर का यह हाल जिम्मेदारों की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। फिलहाल ग्राम प्रधान और सफाई कर्मियों की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिह्न लग रहा है, क्योंकि वे अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम नजर आ रहे हैं।