कुशीनगर । पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार व क्षेत्राधिकारी खड्डा उमेश चन्द्र भट्ट के पर्यवेक्षण में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने गुरुवार को अपहरण, मानव तस्करी और जबरन शादी कर दुष्कर्म करने के मामले में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान रवि पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी काशीराम आवास कालोनी थाना बिजनौर सिटी जनपद बिजनौर तथा वीरेंद्र चौहान पुत्र रामनरेश चौहान निवासी नरायणपुर थाना खड्डा जनपद कुशीनगर के रूप में हुई है। इनके विरुद्ध थाना नेबुआ नौरंगिया में मु0अ0सं0 164/2025 धारा 137(2) बीएनएस सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है।पुलिस पूछताछ में सामने आया कि अभियुक्त वीरेंद्र चौहान पीड़िता को पहले से जानता था। उसने उसे प्रेमजाल में फंसाकर गोरखपुर बुलाया और राजेश नामक व्यक्ति के माध्यम से बिजनौर निवासी रवि को 70 हजार रुपये में बेच दिया। इसके बाद रवि ने पीड़िता से जबरन शादी कर दुष्कर्म किया और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की। उक्त
गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, उपनिरीक्षक विकास मौर्या, कांस्टेबल जानसन गौड़, राहुल यादव और ओमप्रकाश यादव शामिल रहे।