भांवरकोल क्षेत्र के मुसरदेवा तथा मिश्रवलिया के बीच गी़न एक्सप्रेस की निर्माणाधीन पुलिया के अप्रोच मार्ग पर बरसात के कारण कीचड़ एवं पानी जमा होने से क्षेत्रीय लोगों को आवागमन में काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि इस मुख्य मार्ग से दस से अधिक विद्यालय के छात्र एवं ग्रामीण प्रतिदिन अवागमन होता है। हालत यह है कि पुल का अप्रोच नहीं बनने से दोनों तरफ कीचड़ एवं पानी से होकर गुजरना पड़ता है। इस समस्या के संबंध में गी़न एक्सप्रेसवे के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराने के बावजूद पुलिया के अप्रोच का निर्माण नहीं कराया जा रहा है। जिसके चलते वाहन आदि का संचालन ठप होने से इसका खामियाजा क्षेत्रीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है । क्षेत्रीय ग्रामीणों का कहना है कि यदि इस पुलिया का अप्रोच बना दिया जाए तो आवागमन की दुश्वारियों से निजात मिल जाएगी। क्षेत्रीय ग्रामीणों इस समस्या के संबंध में ग्रीन एक्सप्रेस वे के उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है। जिससे क्षेत्रीय लोगों कोआवागमन की कठिनाइयों से निजात मिल सके।
ग्रीन एक्सप्रेसवे की पुलिया का एप्रोच मार्ग के अभाव में आवागमन ठप
