गाजीपुर: सादात नगर में सजे पूजा पंडाल में बुधवार को गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई। नगर के पूर्वी छोर पर संतोषी माता मंदिर के पास जहां भव्य पंडाल सजाया गया है, वहीं टाउन एरिया जाने वाले मार्ग तथा वार्ड छह स्थित शिव मंदिर के पास गणेश प्रतिमा स्थापित की गई है।उधर गणेश पूजा समिति मुबारकपुर कुदुरतुल्ला शादियाबाद की तरफ गणपति पूजनोत्सव का आयोजन किया गया। सपा नेता विमल सोनकर ने बकायदे फीता काटा और पूजा समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान संरक्षक मोनू सोनकर, अध्यक्ष बबलू चौहान, अनिल चौहान, बृजेश चौहान, धनंजय यादव, प्रेम गुप्ता, अशोक, मंगल चौहान, कमलेश, सुभाष, गोबरी, बनारसी, रामानंद, रामकिशोर आदि उपस्थित रहे।