शेरपुर में एटीएम न होने से ग्रामीण परेशान, खाताधारकों ने की एटीएम मशीन की मांग


गाजीपुर: भाँवरकोल स्थानीय ब्लॉक स्थित शेरपुर ग्राम पंचायत मे लगभग ५०००० की आबादी वाले परिक्षेत्र तथा ग्राम पंचायत के समस्त पेंशनर समाज के लिए मात्र एक बड़ौदा यू पी बैंक की शाखा है। और बैंक द्वारा अब तक कोई एटीएम भी ग्राहकों को उपलब्ध कराया गया है जिसके चलते बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
स्थानीय निवासी रामबचन राय, गोल्डेज राय, बाला जी राय, मनीष राय इत्यादि ने बताया कि लगभग तीन वर्ष पहले यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा एक एटीएम मशीन बैंक के पास लगाई गई थी किन्तु अब तक उसको प्रारम्भ नही किया जा सका। जिसके चलते धन निकासी केवल बैंक समय पर या ५ किलोमीटर दूर कुंडेसर के एटीएम से ही की जा सकती है।
ग्रामीण महिलाओं और बुजुर्गो के लिए आपातकाल की स्थिति में एटीएम की सख्त आवश्यकता लगातार महसूस की जा रही है।

बड़ौदा यू पी बैंक के शाखा प्रबंधक सुभाष झा ने बताया कि ग्राहकों की सुविधा हेतु बैंक ऑफ बड़ौदा के उच्चाधिकारियों को कई बार लिखित एवं मौखिक रूप से आवेदन भी किया जा चुका है, किन्तु अब तक कोई कार्यवाही नही हो रही है।

ग्रामीणों की मांग है कि ग्राहकों की सुविधा हेतु बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा एक एटीएम मशीन उपलब्ध कराया जाये ताकि आपातकाल की स्थिति मे खाताधारकों को राहत मिल सके।

अब देखना ये है कि बेबस ग्रामीणों एवं खाताधारकों की मांग कब तक पूरी हो पाती है? या ५०००० की आबादी परिक्षेत्र के लिए बिना एटीएम का बड़ौदा यू पी बैंक केवल झुनझुना ही साबित होगा।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें