गाजीपुर: विधायक बेदी राम शुरू से ही अपने सख्त तेवर के लिए जाने जाते इसी क्रम में आज जखनियां सीएचसी का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खुल गई। निरीक्षण के दौरान विधायक ने साफ-सफाई और हाजिरी में लापरवाही पर डॉक्टर को फटकार लगा दी।विधायक ने आरोप लगाया कि 5 दिनों से मरीजों को खाने-पीने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है और डॉक्टर बाहर से दवा लिख रहे हैं।
वहीं सुरेश चौहान नामक एक मरीज ने बताया कि उसे पांच दिनों से मलेरिया और टाइफाइड बुखार है किंतु उसे एडमिट करके छोड़ दिया गया है तथा खाने-पीने के लिए कुछ नहीं मिल रहा है।
विधायक का कहना है इस मामले में जब डॉक्टर से जवाब मांगा गया तो डॉक्टर बिना कुछ जवाब दिए कुर्सी छोड़कर चले गए
डॉ योगेंद्र ने यह कहा कि विधायक जी पूर्वाग्रह से ग्रसित है तथा योजना बनाकर अचानक ही केंद्र पर आ धमकेे तथा लगभग 20 मिनट तक अपशब्दों का प्रयोग करते रहे। मेरे द्वारा विधायक जी से किसी भी प्रकार की कोई बहस नहीं की गई तथा इस मामले में हमने लिखित रूप से अपने उच्च अधिकारियों को सूचना दे दी है।
निरीक्षण के दौरान एक पेशेंट ने नाम ना बताने की शर्त पर बताया कि दांत के इलाज के लिए ₹500 डॉक्टर के द्वारा जमा कर लिया गया है विधायक ने बताया कि जखनिया सीएचसी पर तैनात डेंटल के डॉक्टर अवैध धन उगाही का व्यापार बना लिए हैं और दांतों के संबंधित इलाज के लिए पैसे का डिमांड करते हैं
विधायक बेदी राम ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री से शिकायत कर कार्रवाई करने का काम किया जाएगा विधायक ने आरोप लगाया कि डॉक्टर कहीं ना कहीं सरकार की मनसा पर पानी फेर रहे विधायक ने मांग की है कि CHC में मरीजों के लिए उचित व्यवस्था की जाए और डॉक्टर अपनी जिम्मेदारी को समझें। सरकार की मंशा है कि मरीजों को समय पर इलाज और सुविधाएं मिलनी चाहिए लेकिन जखनिया CHC पर तैनात डॉक्टर सरकार की मंशा को पूरा नहीं कर रहे हैं अब देखना यह है कि स्वास्थ्य मंत्री इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं।