स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के महाराजगंज स्तिथ सनबीम स्कूल में आदित्य वर्मा पुत्र शिवजी वर्मा उम्र करीब 14 वर्ष निवासी यूसुफपुर थाना मोहम्मदाबाद की चाकू के वार से मृत्यु हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आदित्य वर्मा महाराजगंज गाजीपुर स्तिथ सनबीम स्कूल में कक्षा 10 में पढ़ता था। आज दिनांक 18 अगस्त 2025 को समय करीब 9:40 बजे सनबीम स्कूल उपरोक्त के चौथे मंजिल पर बने बाथरूम में साहिल कुमार पुत्र संतोष रावत निवासी आदर्श गांव हुसैनपुर थाना कोतवाली उम्र करीब 15 वर्ष (कक्षा 09)द्वारा चाकू से आदित्य वर्मा उपरोक्त के सीने पर मार कर घायल कर दिया गया तथा बीच बचाव करने आए नमन जायसवाल पुत्र बृजेश कुमार जायसवाल उम्र करीब 14 वर्ष निवासी यूसुफपुर थाना मोहम्मदाबाद गाजीपुर को भी चाकू से दाहिने जांघ में मार दिया गया तथा बीच बचाव में ही साहिल कुमार उपरोक्त के हाथ में भी चाकू लग जाने से घायल हो गया ।
जिसकी सूचना सनबीम स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती अर्चना कुमारी द्वारा थाना स्थानीय कोतवाली जनपद गाजीपुर को दी गई स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर तीनों घायलों को जिला चिकित्सालय गाजीपुर ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा आदित्य कुमार उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया गया तथा साहिल कुमार उपरोक्त एवं नमन जायसवाल उपरोक्त का इलाज जिला चिकित्सालय गाजीपुर में चल रहा है। पुलिस द्वारा मृतक उपरोक्त के शव को कब्जे में लेकर अन्य विधिक कार्यवाही करते हुए मोर्चरी हाउस गाजीपुर में रखवाया गया है ।
सनबीम स्कूल महाराजगंज में दो छात्रों के गुट में चाकू बाजी से एक छात्र की मौत व तीन घायल
