अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत गहमर पुलिस द्वारा एक एसयूवी वाहन पर एक लाख रुपये से अधिक मूल्य के अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है।
जानकारी अनुसार देवल चौकी प्रभारी उ0नि0 गामा लाल को सूचना मिली कि एक युवक एक एसयूवी गाड़ी पर शराब लाद कर बिहार की तरफ जा रहा है मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी द्वारा पावर हाउस के पास चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान एक गाड़ी पुलिस को देखकर रुक गई अभी वह भागने की फिराक में ही थी कि पुलिस द्वारा उसे पकड़कर तलाशी ली गई तो उसमें से 30 पेटी ब्लू लाइन अवैध देशी शराब जिसकी अनुमानित कीमत लगभग एक लाख 20 हजार रुपये है को बरामद किया गया । पकड़े गए आरोपों की पहचान 22 वर्षीय परवेज हासमी पुत्र बब्बन हासमी निवासी ग्राम उनवास थाना इटाढ़ी जिला बक्सर बिहार के रूप में हुई। इस संबंध में कोतवाल गहमर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान एक एसयूवी गाड़ी पर 30 पेटी अवैध देशी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है उसके खिलाफ धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कारवाई की जा रही है।