गाजीपुर: स्थानीय ब्लॉक अंतर्गत संगठन के पूर्वाचल कार्यालय सादात स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया तत्पश्चात् मिष्ठान्न वितरण हुआ, संगठन के भावरकोल ब्लाक प्रभारी राजेश सिंह यादव ने बताया कि झंडोत्तोलन संगठन के प्रदेश प्रभारी सुशील कांत जैसल ने किया। साथ में जिला प्रभारी अखिलेश कुमार, जोन प्रभारी पंकज कुमार एंव जिला के सभी ब्लॉक प्रभारीयों की मौजूदगी रही, सभी पदाधिकारियों को संबोधन करते हुए प्रदेश प्रभारी सुशील कांत जैसल ने कहा कि लगभग 20 अगस्त से संगठन द्वारा चलाई जा रही योजनाओ को धरातल पर उतारकर पूर्वाचल के हर घर-परिवार तक पहुंच कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित किये जाने की योजना है। इसलिए सभी कार्यकर्ता अभी से तैयारियों में जुट जाएँ ताकि जनपद में अपनी सेवाओं से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित कराया जा सके।
राधास्वामी संगठन के सादात कार्यालय पर धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
