79वें स्वतंत्रता दिवस पर हुए विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम


कुशीनगर ।क्षेत्र के किसान इंटर कॉलेज पिपरा बाजार में 79वें स्वतंत्रता दिवस पर रही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के संरक्षक मृत्युंजय कुमार मिश्र ने ध्वजारोहण किया , इसी क्रम में राष्ट्र गान व झंडा गीत के बाद प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें छात्र छात्राओं ने देशभक्ति के नारे लगाते हुए उल्लासपूर्वक प्रतिभाग किया।प्रभात फेरी नेबुआ नौरंगिया थाना परिसर तक गयी जहां पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार पांडेय व डॉक्टर विष्णु प्रताप चौबे ने पुलिस कर्मियों को तिरंगा पट्टिका लगाकर सम्मानित किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों व स्काउट गाइड के बैंड दल ने अपने वाद्य यंत्रों के वीर धुनों पर मार्च पास्ट करते हुए राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।
प्रभात फेरी के बाद विद्यालय के सांस्कृतिक मंच पर सरस्वती वंदना,स्वागत गीत के साथ छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।कार्यक्रमों में कक्षा 7 की छात्राओं ने ‘तिरंगा नही झुकेगा’ गीत पर सामूहिक नृत्य करके दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया वहीं दूसरी ओर कक्षा 7,8 व 10 की छात्राओं ने ‘श्री गणेशा देवा’ व ‘राधाकृष्ण’ के अभिनय गीतों पर नृत्य करते हुए खूब तालियां बटोरी व पुरस्कार प्राप्त किए।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सेवा निवृत्त अध्यापक शिवशरण मिश्र ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा देश जहां एक तरफ प्रेम व एकता के प्रतीक भगवान श्रीकृष्ण के नीतियों पर चलकर सबको प्रेम बांटता है वहीं दूसरी तरफ ऑपरेशन सिन्दूर के द्वारा देश के दुश्मनों के दांत भी खट्टे करना जानता है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के संरक्षक मृत्युंजय कुमार मिश्र ने बच्चों को भारत के बलिदानी वीर सपूतों के सपनों को साकार करने के लिए सदैव राष्ट्रीय एकता व अखंडता के पथ पर चलने का संकल्प दिलाया।
प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार पांडेय ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए बच्चों को देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करते रहने को कहा।कार्यक्रम का संचालन कृष्ण कुमार मिश्र ने किया।
कार्यक्रम में सुनील कुमार पांडेय,ऋषिकेश तिवारी,सतीश कुशवाहा,नितिन काम्बोज,चंद्रभूषण पांडेय,अरूंधत्ति दुबे,रानी मिश्रा,योगेंद्र यादव आदि के साथ साथ क्षेत्र के विभिन्न संस्थाओं के प्रबंधक,सोशल व प्रिंट मीडिया के साथी,भूतपूर्व छात्र छात्राएं और अभिभावकगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत वन्देमातरम व मिष्टान्न वितरण के साथ किया गया।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें