शादियाबाद में ट्रेलर की जोरदार टक्कर, बाइक और बिजली का पोल क्षतिग्रस्त


शादियाबाद गाज़ीपुर।गाजीपुर के शादियाबाद थाना क्षेत्र के जबरापार नहर पुलिया के पास एक बड़ा हादसा हुआ। शादियाबाद से सादात की तरफ जा रही एक अनियंत्रित ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मारते हुए खाई में जा गिरी। इस टक्कर में एक साइड में खड़ी पल्सर बाइक और बिजली के पोल को भी नुकसान पहुंचा है।

हादसे का चश्मदीद बयान

विजय यादव, जो जबरापार निवासी हैं, ने बताया कि वह अपनी बाइक पल्सर पर चाय पीने के लिए रुके थे। तभी शादियाबाद की तरफ से तेजी से आ रही ट्रेलर अनियंत्रित होकर उनकी तरफ आ गई। उन्होंने स्थिति भांपते हुए तुरंत दूसरी साइड कूदकर अपनी जान बचाई।

पुलिस कार्रवाई

हादसे की सूचना मिलते ही शादियाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और ड्राइवर को पकड़कर थाने ले गई। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। लोगों का कहना है कि एक बड़ा हादसा होते-होते बचा।

सुरक्षा चिंताएं

इस तरह के हादसे अक्सर तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण होते हैं। शादियाबाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है, लेकिन हमें भी सड़कों पर सावधानी और सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें