नंदगंज स्थानीय थाना क्षेत्र में सोमवार की रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। बंतरा हाईवे कट के पास एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रही महिला को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान 30 वर्षीय मिन्ता देवी के रूप में हुई है, जो देवसिहा गांव की रहने वाली थीं। वह नंदगंज बाजार से अपने घर लौट रही थीं, जब यह हादसा हुआ। कार चालक महिला को टक्कर मारने के बाद गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया।
स्थानीय ग्रामीणों ने शव को सड़क किनारे रखकर कार चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग की।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
थानाध्यक्ष वृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि तहरीर मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा तथा पुलिस कार चालक की तलाश में जुटी हुई है।