सेवराई। गहमर कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय बाजार में चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए की नगदी, जेवरात कीमती सामानों पर हाथ साफ कर दिया है। चोरों ने छत के रास्ते घर में दाखिल होकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना की सूचना देने के घण्टो बाद भी पुलिस के मौके पर नही पहुंचने से लोगो मे आक्रोश व्याप्त है। घटना से आक्रोशित लोगों ने मुख्य चौराहे पर जाम लगा दिया। जिससे वाहनो का आवागमन प्रभावित हो गया।
जानकारी अनुसार स्थानीय बाजार निवासी गोविंद कुमार जायसवाल उर्फ पप्पू पुत्र स्वर्गीय बृजमोहन जायसवाल का पूरा परिवार दर्शन पूजन के लिए बैजनाथ धाम गया हुआ था। आरोप है कि चोरों ने घर के पीछे के रास्ते से घर में दाखिल होकर छत पर लगी लोहे की जली को तोड़कर घर में दाखिल हो गए और अंदर रख कमरों में जमकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित गोविंद जायसवाल ने बताया कि बेटी की शादी करने के लिए करीब 15 लाख रुपए नगद और लाखों के जेवरात रखे हुए थे बिक्री के लिए रखे गए चोरों के द्वारा चोरी कर लिए गए हैं। चोरों ने कमरे में रखें दो बक्सों को तोड़कर सारे जेवरात और नगदी पर हांथ साफ कर दिया है।
पीड़ित परिवार जब सोमवार की सुबह घर वापस लौटा तो दुकान का सामान बिखरा देख घटना की जानकारी हुई। पीड़ित में आरोप लगाया की घटना की सूचना पुलिस के देने के बावजूद घण्टो बाद तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची स्थानीय लोगों द्वारा जब इस बात को लेकर हंगामा किया गया तो मौके पर पहुंचे गहमर कोतवाल शैलेश मिश्रा ने 5 दिनों के भीतर चोरी की घटना का पर्दाफाश करने का आश्वासन दिया। लोगों ने बताया कि बीते 10 दिनों के अंदर करीब 15 दुकानों में चोरी घटनाएं हो चुकी हैं किसी भी मामले में पुलिस के द्वारा कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है और ना ही अभी तक कोई कार्रवाई की गई है।
गहमर कोतवाल शैलेश मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में है आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
