– पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर जाकर की जांच
मऊ। घोसी कोतवाली में सोमवार को समाधान दिवस का आयोजन तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय और क्षेत्राधिकारी (सीओ) घोसी जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में शिकायतकर्ताओं की समस्याएं सुनी गईं और मौके पर ही कई मामलों का समाधान किया गया।
समाधान दिवस पर कुल 22 मामले प्रस्तुत किए गए, जिनमें 3 मामले पुलिस विभाग से तथा 19 मामले राजस्व विभाग से संबंधित थे। इनमें से 5 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि 5 मामलों में संयुक्त टीम गठित कर मौके पर भेजा गया, ताकि आवश्यक जांच कर त्वरित समाधान किया जा सके।
सीओ जितेंद्र सिंह ने कहा कि “समाधान दिवस का उद्देश्य जनता की समस्याओं को समयबद्ध और निष्पक्ष ढंग से सुलझाना है। सभी विभागों को निर्देशित किया गया है कि हर शिकायत को गंभीरता से लिया जाए।”
तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि “राजस्व विभाग की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जा रहा है। मौके की जांच के बाद जल्द से जल्द निस्तारण सुनिश्चित कराया जाएगा।”
प्रभारी निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि “पुलिस विभाग से संबंधित एक मामले का मौके पर निस्तारण कर दिया गया है। अन्य मामलों की जांच की जा रही है। जनता को त्वरित न्याय दिलाना ही हमारा लक्ष्य है।”
इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक मतिन, राजस्व निरीक्षक परशुराम, लेखपाल अरविन्द पाण्डेय, विवेक कुमार सिंह, शेषनाथ चौहान, शौरभ राय, गौरव राय, योगेन्द्र यादव, अजय चौहान और पुलिस विभाग से उपनिरीक्षक (एसआई) सूरज सिंह, एसआई अविनाश यादव, एसआई दिवाकर राणा, कांस्टेबल शैलेश कोरी, कांस्टेबल धर्मपाल भारती समेत अन्य कर्मचारी भी मौके पर मौजूद रहे।
समाधान दिवस में विभिन्न विभागों के अधिकारियों समेत शिकायतकर्ता अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे।
Edited by Umashankar