गाज़ीपुर: मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र में भाई-बहन के अटूट रिश्ते और प्रेम के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन को बहुत धूम धाम से मनाया गया। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने और उनकी लंबी उम्र की कामना करने हेतु रोडवेज बसों से मुफ्त यात्राएं करती देखी गई।
कुछ महिलाएं अपने निजी साधनों से जाते हुए देखी गई। क्षेत्र में राखी की दुकानें जगह जगह सजाई गई थी, दुकानों पर खासकर महिलाओं और बच्चियों की भीड़ देखी गई। मिठाई की दुकानों पर भी भारी भीड़ देखी गई। रक्षाबंधन की पूर्व संध्या से ही बाजारों में रौनक छाई हुई थी। बहनें अपने भाइयों के लिए राखी और उपहारों की खरीदारी में व्यस्त दिखीं। इस दौरान बाजारों में विभिन्न प्रकार की राखियों और उपहारों की दुकानें सजी हुई थी।
क्षेत्र के बालापुर, सलेमपुर, हाटा, परसा, करीमुद्दीपुर, कुंडेसर, कबीरपुर, भाँवरकोल, सोनाड़ी, शेरपुर, बीरपुर इत्यादि तमाम जगहों पर भारी भीड़ देखी गई।
बाढ़ और बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों के बावजूद महिलाओं में इस पर्व को लेकर काफी उत्सुकता दिखी।
*रक्षाबंधन के अवसर पर विशेष आयोजन*
इस अवसर पर कई विशेष आयोजन भी किए गये । तहसील और पुलिस थानों में भी रक्षाबंधन के अवसर पर विशेष आयोजन किए गये।जहां बहनें पुलिसकर्मियों को राखी बांधकर उनका सम्मान करती देखी गई।
*भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत बनाने का पर्व*
रक्षाबंधन भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत बनाने का पर्व है। इस दिन बहनें अपने भाइयों को तिलक लगाती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। साथ ही, भाई अपनी बहनों को उपहार देते हैं और उनकी रक्षा करने का वादा करते हैं।
*रक्षाबंधन की शुभकामनाएं*
हम सभी भाई-बहनों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हैं। इस पावन अवसर पर हम अपने भाई-बहनों के साथ मिलकर इस त्योहार का आनंद लें और अपने रिश्तों को और मजबूत बनाएं.