माँ काली आदर्श पब्लिक स्कूल शिशुआपार सहित कम्पोजिट विद्यालयों में बच्चों नें रक्षाबंधन पर्व धूमधाम से मनाया 


गाज़ीपुर: रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व शिक्षा क्षेत्र सादात के माँ काली आदर्श पब्लिक स्कूल शिशुआपार,कम्पोजिट विद्यालय जगदीशपुर और कम्पोजिट विद्यालय बरहपार नसरतपुर में भाई-बहन के अटूट प्रेम का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। स्कूल की छात्राओं ने अपने सहपाठी भाईयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी मंगलकामना की विद्यालय परिसर में सुबह से ही उत्साह का माहौल था

छात्राएं स्वनिर्मित रंग-बिरंगी राखियां, मिठाई और तिलक लगाने के लिए चंदन लेकर तैयार थीं। कार्यक्रम के दौरान छात्राएं कतार में बैठकर अपने सहपाठी भाईयों के माथे पर चंदन और अक्षत का तिलक लगाने के बाद उनकी कलाइयों पर राखी बांधी राखी बांधने के बाद छात्राओं ने छात्रों को मिठाई खिलाई। छात्रों ने भी अपनी बहनों की रक्षा का संकल्प दोहराते हुए उन्हें आकर्षक उपहार भेंट किए। उपहार पाकर छात्राएं खुशी से झूम उठीं कार्यक्रम में शिक्षक आदर्श राय, सुधा राय, सोनाली गुप्ता, प्रवेश कुमार, रानी, सोनाली, कृष्णा, आकाश, तान्या तिवारी, अंकिता कश्यप,सोनू खरवार, जैनब रहमान और पूजा मिश्रा ने भी भाग लिया। उन्होंने बच्चों को रक्षाबंधन पर्व की बधाई दी और इस त्योहार की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला। विद्यालय में रक्षाबंधन का त्योहार हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें