सीतामढ़ी के पुनौराधाम में अमित शाह और नीतीश कुमार के बीच दिखी दिलचस्प नजाकत, हाथ पकड़ने पर पीछे हटे सीएम, तिलक से भी किया परहेज़


Edtior : Dharmendra Bhardwaj

सीतामढ़ी | 8 अगस्त 2025
मां जानकी के पावन जन्मस्थली पुनौराधाम में बुधवार को ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला, जब 882.87 करोड़ की लागत से बनने वाली भव्य पुनर्विकास परियोजना की आधारशिला रखी गई। लेकिन धार्मिक अनुष्ठान के बीच मंच पर एक दिलचस्प दृश्य ने सबका ध्यान खींच लिया।

कार्यक्रम में जैसे ही वैदिक मंत्रोच्चार के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्नेहपूर्वक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हाथ पकड़कर उन्हें नीचे आसन पर बैठने का संकेत दिया, नीतीश कुमार ने हल्की मुस्कान के साथ हाथ पीछे खींच लिया और कुर्सी पर ही बैठे रहे। यह दृश्य मीडिया कैमरों में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इतना ही नहीं, जब पुरोहित द्वारा मुख्यमंत्री को तिलक लगाने की कोशिश की गई, तो नीतीश कुमार ने शालीनता से सिर पीछे कर लिया और तिलक लगाने से परहेज़ किया। मंच पर उपस्थित लोगों के बीच यह दृश्य चर्चा का विषय बन गया।

भव्य परियोजना का शिलान्यास

इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पुनौराधाम को अंतरराष्ट्रीय स्तर का आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन स्थल बनाया जाएगा। यहां माता सीता का जन्मस्थान होने के नाते यह स्थान करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर का पुनर्विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “धार्मिक विरासत संरक्षण” मिशन का हिस्सा है।

कार्यक्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, सांसद रामकृपाल यादव, राज्य सरकार के मंत्रीगण, विधायक और हजारों श्रद्धालु उपस्थित थे।

अमृत भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

इस ऐतिहासिक अवसर पर अमित शाह ने सीतामढ़ी से दिल्ली के लिए ‘अमृत भारत ट्रेन’ को भी रवाना किया। यह ट्रेन यात्रियों को बेहतर सुविधाएं और तेज़ गंतव्य सेवा प्रदान करेगी। गृह मंत्री ने इसे सीतामढ़ी की बढ़ती महत्ता और विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बताया।

सियासी हलकों में हलचल

मंच पर नीतीश कुमार के व्यवहार को लेकर सियासी हलकों में भी चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। कुछ राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह नीतीश कुमार की ‘स्वतंत्र पहचान’ और ‘राजनैतिक दूरी’ को दर्शाने वाला संकेत था। वहीं कुछ इसे केवल व्यक्तिगत सहजता बता रहे हैं।

जो भी हो, पुनौराधाम की यह ऐतिहासिक घड़ी धार्मिक आस्था के साथ-साथ सियासी शिष्टाचार का भी गवाह बन गई।


[मुख्य बिंदु]

  • अमित शाह ने नीतीश कुमार का हाथ पकड़कर आसन पर बैठने का संकेत दिया, लेकिन उन्होंने हाथ पीछे किया।

  • तिलक लगाने से भी नीतीश कुमार ने परहेज़ किया, जो मीडिया में चर्चा का विषय बना।

  • 882.87 करोड़ की लागत से मां जानकी मंदिर पुनर्विकास परियोजना का शिलान्यास हुआ।

  • सीतामढ़ी से दिल्ली के लिए अमृत भारत ट्रेन की शुरुआत हुई।

  • कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं और कई वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति रही।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें