Editor: Dharmendra Bhardwaj
मऊ, 07 जुलाई 2025 — विश्वकर्मा महासभा मऊ की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को भीटी निवासी श्री डी.एन. विश्वकर्मा के आवास पर सम्पन्न हुई। इस बैठक में संगठन की भावी योजनाओं पर गंभीर विचार-विमर्श किया गया, जिसमें मऊ जनपद में आगामी जिला सम्मेलन आयोजित करने का प्रस्ताव प्रमुख रहा।
साथ ही, स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2025 को विश्वकर्मा महासभा के बैनर तले सामूहिक रूप से झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित करने पर भी सहमति बनी।
बैठक के उपरांत महासभा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने क्षेत्र के प्राचीन धार्मिक स्थल जगत जननी माता शीतला मंदिर में दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर कई प्रमुख पदाधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें विशेष रूप से:मा
मार्कण्डेय विश्वकर्मा जी,(प्रदेश अध्यक्ष, विश्वकर्मा महासभा,उ प्र
छवि श्याम शर्मा (प्रदेश सचिव, विश्वकर्मा महासभा )
पतरू विश्वकर्मा (वरिष्ठ नेता, आजमगढ़)
राम आशीष विश्वकर्मा (जिलाध्यक्ष, मऊ)
महावीर विश्वकर्मा (महासभा मऊ)
दिनेश विश्वकर्मा (जिला उपाध्यक्ष)
विकास विश्वकर्मा (प्रदेश उपाध्यक्ष)
कन्हैया एवं सुशील विश्वकर्मा (समाजसेवी)
जैसी कई प्रतिष्ठित विभूतियों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।
कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में एकजुटता, सांस्कृतिक चेतना और सामाजिक upliftment को बढ़ावा देना रहा। संगठन ने आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाने हेतु सभी समाजबंधुओं से सहयोग की अपील की।
