गाजीपुर: गाजीपुर में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। गंगा का पानी खतरे के निशान को पार कर चुका है, जिससे प्रशासन अलर्ट मोड पर है। उपजिलाधिकारी सेवराई, लोकेश कुमार ने बाढ़ प्रभावित गांवों का निरीक्षण किया और बिरउपुर गांव में भोजन के पैकेट वितरित किए। उन्होंने बताया कि भोजन की पर्याप्त व्यवस्था की गई है और समय-समय पर भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बाढ़ से सड़क टूटने पर प्रशासन सक्रिय है किसी भी हाल में आवागमन बाधित होने से रोकने का भरपूर प्रयास किया जायेगा।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र
– जिले की पांच तहसीलें प्रभावित: सदर, सैदपुर, जमानिया, सेवराई और मुहम्मदाबाद
– रेवतीपुर क्षेत्र के रामपुर, हसनपुरा, बीरऊपुर, नसीरपुर गांव का सड़क मार्ग जिले से कट गया
– किसानों के सैकड़ों बीघा खेत और फसलें जलमग्न
– उपजिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित गांवों का निरीक्षण किया और भोजन के पैकेट वितरित किए
– प्रशासन ने 160 बाढ़ चौकियों और 44 बाढ़ शरणालय स्थापित किए
– लगभग 500 आपदा मित्र प्रभावित इलाकों में काम कर रहे हैं
वर्तमान स्थिति
– गंगा नदी का जलस्तर 62.070 मीटर पर स्थिर, खतरे का निशान 63.105 मीटर
– जलस्तर बढ़ने से संपर्क मार्गों पर पानी भर गया, आवागमन प्रभावित