गाजीपुर: खानपुर थाना क्षेत्र के सौना गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की चापड़ से नृशंस हत्या कर दी। आरोपी पति जालिम ने अपनी पत्नी रेहाना पर हमला किया, क्योंकि वह उसे पैसे देने से इनकार कर रही थी,जालिम और रेहाना के बीच पैसे को लेकर विवाद हुआ था, जो इस वारदात का कारण बना, जालिम ने पास की चिकन दुकान से चापड़ उठाकर रेहाना पर हमला कर दिया, जिससे उसकी बायीं कलाई पर गहरा वार हुआ,रेहाना घर की ओर भागी, लेकिन जालिम भी उसके पीछे दौड़ते हुए घर पहुंचा और वहां रेहाना के बाएं सीने में चापड़ घोंप दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई,बीच-बचाव के लिए आई 14 वर्षीय बेटी रोशनी पर भी जालिम हमला करने दौड़ा, लेकिन वह अपनी छोटी बहन रौनक को लेकर भाग निकली,पुलिस ने जालिम को चापड़ सहित गिरफ्तार कर लिया और रेहाना को सैदपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपी पति से पूछताछ कर रही है, घटना के बाद रेहाना का बड़ा बेटा शाहिद और छोटा भाई रोशन रो-रोकर बेसुध हो गए, रेहाना की बेटियां भी रो-रोकर बेसुध हो गईं और उन्हें संभालना मुश्किल हो गया,ग्रामीणों में घटना को लेकर आक्रोश और मातम का माहौल है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
पति द्वारा पत्नी की चापड़ से नृसंश हत्या, बेटी पर हमले की हुई कोशिस, गाँव में मातम का माहौल
