IGRS पोर्टल पर की गई शिकायत के आधार पर पहुंची जांच टीम
गाजीपुर: ग्राम पंचायत बेलहरा में वर्ष 2021 से 2025 के बीच हुए विकास कार्यों की जांच को लेकर मंगलवार को खण्ड विकास अधिकारी (बीडीओ) जखनिया भीमराव प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम गांव पहुंची। यह जांच IGRS पोर्टल पर की गई शिकायत के आधार पर की गई है, जिसमें कुल पांच बिंदुओं पर अनियमितताओं की बात कही गई थी।
जांच के दौरान बीडीओ के साथ एडीओ पंचायत, एपीओ, ग्राम सचिव, ग्राम प्रधान सहित मनरेगा से जुड़े ग्रामीण भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। टीम ने विकास कार्यों की गुणवत्ता, पारदर्शिता और नियमानुसार क्रियान्वयन की जांच की। ग्रामीणों में इस जांच को लेकर आक्रोश भी देखने को मिला।
ग्राम प्रधान शिव देवी ने जांच को विपक्षियों की साजिश बताया। उन्होंने कहा कि “विपक्ष द्वारा बार-बार शिकायत की जा रही है जिससे मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास हो रहा है।
इस जांच को लेकर कुछ ग्रामीणों ने नाराजगी जताई और विरोध भी किया। वहीं बीडीओ भीमराव प्रसाद ने स्पष्ट किया कि, “IGRS पोर्टल पर पांच बिंदुओं पर शिकायत दर्ज की गई थी, जिसके क्रम में जांच टीम ग्राम पंचायत बेलहरा पहुंची है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”
ग्रामीण अब जांच के निष्कर्ष का इंतजार कर रहे हैं, जिससे यह तय हो सके कि ग्राम प्रधान द्वारा किए गए विकास कार्यों में कोई गड़बड़ी हुई है या नहीं।

