प्रधान प्रतिनिधि पर महिला से अश्लील हरकत व पति पर जानलेवा हमले का आरोप


पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार, थाने में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने की मांग

कुशीनगर । नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के मोतीपुर गांव की एक महिला ने गांव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है।
उक्त गांव निवासिनी पीड़िता राबिया खातून ने पुलिस अधीक्षक को अपने दिए गए प्रार्थना पत्र में वताया है कि 4 वर्ष पूर्व ग्राम प्रधान के पति उससे एक ट्राली बालू उधार लिए कुछ दिन उपरांत उसका पति रोजी रोटी हेतु वाहर चला गया तो जब उसने प्रधान प्रतिनिधि से उसका उधार लिया गया बालू वापस मांगा तो वह लगातार टालमटोल करने लगा और इसी दौरान उसने उसके साथ अश्लील हरकत कर बुरी नियति से बालू देने के के नाम पर अपने घर बुलाने लगा।उक्त घटना को जब वह दूरभाष के माध्यम से अपने पति को अवगत करायी तो पति ने कहा कि अब तुम बालू मत माँगना मैं आऊँगा तो देखूंगा।पति के न आने तक उक्त प्रधान प्रतिनिधि उक्त महिला को आते जाते रास्ते मे उसके ऊपर फव्वतिया कसते हूये कहता था की का हो करेजा का हाल बा । इसी कड़ी में घर आने के बाद जब उसका पति बीते 24 जुलाई को प्रधान प्रतिनिधि से दूरभाष पर अपने द्वारा उधार दिए बालू की माग की तो उसने दो तीन दिन का समय मांगा।तीन दिन बाद 27 जुलाई को प्रधान प्रतिनिधि उसके पति को बालू ले जाने हेतु अपने घर बुलवाया जब उसका पति बालू लेने प्रधान के घर पहुचा तो प्रधान प्रतिनिधि वहां पहले से मौजूद बाहरी गुंडों से जान से मारने की नीयत से हमला करवा सायकिल व मोबाइल छीन लिया, मारपीटाई से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी विच गांव का एक ब्यक्ति वहां फरिश्ता बन कर आ गए नही तो उसके पति की जान नही बचती उक्त घटना मे सम्लित लोगो का होना प्रधान प्रतिनिधि के घर लगे सीसी टीबी कैमरे मे कैद है।घटना के बाद जब पीड़िता अपने घायल पति का इलाज कराने अस्पताल गई थी, उसी दौरान प्रधान प्रतिनिधि थाने पहुंचा और स्थानीय पुलिस पर प्रभाव डालते हुए उसी महिला व उसके पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा एक तरफा चालान करवा दिया ।

पीड़िता ने एसपी से मामले मे प्रधान प्रतिनिधि को थाने पर होने के बाद अपने पति को एक तरफा चालान जाने को लेकर निष्पक्ष जांच कराए जाने तथा थाने में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर सच्चाई सामने लाने की मांग की है। मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें