पत्रकार ने मुख्यमंत्री से किया शिकायत
गाजीपुर: जनपद में बिजली विभाग की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रही है। मनिहारी से पदुमपुर जखनिया PWD सड़क चौड़ीकरण होने के बाद बिजली के खंभे सड़कों पर अवरोध उत्पन्न कर रहे हैं, जिससे राहगीरों को दुर्घटना का भय सताता रहता है। PWD के जेई चंदन वर्मा ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण के कारण बिजली के खंभे सड़कों पर आ गए हैं, जिन्हें हटाने के लिए आवश्यक धनराशि PWD विभाग द्वारा बिजली विभाग को सौंप दी गई है, लेकिन अभी तक खंभों को नहीं हटाया गया है।
पत्रकार ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराया शिकायत
पत्रकार अंकित दुबे ने इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई है, जिसका IGRS संख्या 40019525022968 है। पत्रकार अंकित दुबे के द्वारा हमेशा जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाता है और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित कराई है।
जनहित के मुद्दों के लिए संघर्ष
पत्रकार अंकित दुबे का संघर्ष जनहित के मुद्दों के लिए निरंतर प्रयास जारी है। उन्होंने बिजली विभाग की मनमानी के खिलाफ आवाज उठाई है और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। अंकित दुबे के इस पहल की सराहना की जा रही है और आम नागरिकों को उम्मीद है कि प्रशासन जल्द ही इस समस्या का समाधान करेगा।
आगे की कार्रवाई
अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस शिकायत पर कब कार्रवाई होती है और कब सड़क से ये खतरनाक अवरोध हटाए जाते हैं। पत्रकार अंकित दुबे की इस पहल के बाद आम नागरिकों को उम्मीद है कि प्रशासन जल्द ही इस समस्या का समाधान करेगा और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।
