गाजीपुर: भांवरकोल में पुलिस अधीक्षक डॉ. इरज रज़ा ने आज अपराह्न भांवरकोल थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महिला सहयोगी डेस्क, मालखाना, रजिस्टर, बंदीगृह, आवास, शस्त्रागार और एमईएस, आगंतुक कक्ष एवं रजिस्टर आदि का विस्तार से निरीक्षण किया। इस क़म में उन्होंने निरिक्षण के दौरान थाना कार्यालय के आगंतुक कक्ष, विवेचना कक्ष, बंदीगृह, महिला हेल्पडेस्क व कम्प्यूटर कक्ष का निरीक्षण कर समस्त अभिलेखों यथा अपराध रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर, मालखाना रजिस्टर, आगन्तुक रजिस्टर आदि का अवलोकन कर प्राप्त प्रार्थना पत्रों की पेंडेंसी व लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की गयी। उन्होंने पाया कि अधिकांश वस्तुएं ठीक-ठाक हैं। लेकिन कुछ अभिलेखों आदि में कुछ कमियां भी पाईं जिन्हें दुरूस्त करने का निर्देश दिया।उन्होंने मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष को निर्देश दिया साफ-सफाई करने के निर्देश दिया ।डॉ. रज़ा ने महिला सहयोगी डेस्क का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने साफ-सफाई की कमियों को दूर करने का निर्देश दिया। पुलिस कप्तान ने कुछ आरक्षियों के कार्यशैली की प्रशंसा की और उन्हें सम्मानित करने की बात कही। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल सोनकर, पुलिस क्षेत्राधिकारी चोब सिंह, संतोष कुमार राय और अन्य सहायक उपस्थित रहे ।
पुलिस अधीक्षक ने थाने का किया बार्षिक मुआयना
