गाजीपुर: फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक त्रिलोकी नाथ राय “महादेव” ने बताया कि आज हर घर गीता वितरण महा अभियान संकल्प यात्रा के क्रम में फाउंडेशन के प्रदेश प्रभारी प्रमोद राय द्वारा विकास खंड गाजीपुर सदर ब्लाक के सुसुंडी ग्राम सभा के समाजसेवी
संतोष कुमार से मुलाकात कर यर्थाथ गीता भेंट किया गया।
गीता वितरण कार्यक्रम पर खुशी जाहिर करते हुए संतोष जी ने कहा कि गीता मानव मात्र का धर्म शास्त्र है।जीवन मे आने वाले प्रत्येक दुविधा का हल गीता मे है। जीवन मे एक बार प्रत्येक मनुष्य को गीता पढ़ना चाहिए और गीता का अनुसरण भी करना चाहिए।
हर घर गीता पहुँचाने का फाउंडेशन द्वारा संकल्पित यह पुनीत कार्य अत्यंत ही सराहनीय है ।
इस अभियान को निरंतर जारी रखने में मैं हमेशा आप लोगों का यथासंभव सहयोग करता रहूंगा।
साथ में पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा हैदर अली नकी भी उपस्थित थे।
