गाजीपुर कोतवाली पुलिस को मिली कामयाबी, अवैध हथियार रखने के आरोपी को किया गिरफ्तार


गाज़ीपुर: पुलिस ने अवैध हथियार रखने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। कोतवाली थाना पुलिस टीम ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई की।

प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर खिदिराबाद बस अड्डा के पास संत बाबा गंगादास गेट से अभियुक्त को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपी की पहचान टिंकू कुमार (२0 वर्ष) पुत्र लालजी राम, निवासी पातेपुर, थाना करीमुद्दीनपुर, जनपद गाजीपुर के रूप में हुई है।

आरोपी के पास से एक तमंचा :315 बोर और एक जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया। इस मामले में थाना कोतवाली में मुकदमा संख्या 562|2025 धारा 3/25 आर्स एक्ट के तहत पंजीकृत कर आगे की कानूनी कार्राई की जा रही है।

पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी टिंकू कुमार पर पहले भी एक गंभीर मामला दर्ज है। उस पर थाना करीमुद्दीनपुर में मुकदमा संख्या 209/2020 धारा 3५4ख, 376, 504, 506 भादवि और पॉक्सो एक्ट की धारा ३/4 के ‘तहत मामला दर्ज है।

गिरफ्तारी अभियान में कोतवाली थाना के प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पांडेय और उनकी टीम शामिल थी। पुलिस

अथिकारियों के अनुसार, अपराध और अपराधियों के खिलाफ इस तरह के अभियान निरंतर जारी रहेंगे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें