बाउंड्री वाल तोड़ने का आरोप, न्याय की गुहार लेकर थाने पहुँचा पीड़ित


गड़हिया बसन्तपुर टोला रंगपुर की घटना, तहसील दिवस पर दिया प्रार्थना पत्र

कुशीनगर । खड्डा तहसील क्षेत्र के गड़हिया बसन्तपुर टोला रंगपुर निवासी एक व्यक्ति ने अपने बैनामे की भूमि पर निर्मित बाउंड्री वाल को गांव के ही कुछ लोगों द्वारा जबरन तोड़े जाने का गंभीर आरोप लगाते हुए तहसील दिवस पर अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।

प्रार्थना पत्र में पीड़ित सहाबुद्दीन ने बताया कि गांव की एक जमीन का विधिवत बैनामा उसके नाम है, जिस पर उसने सीमांकन कर बाउंड्री वाल का निर्माण कराया था। लेकिन गांव के कुछ दबंग किस्म के लोगों ने उक्त दीवार को जबरन तोड़ डाला। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी फौजदारी पर उतारू हो गए और जानमाल की धमकी देने लगे।

पीड़ित ने अधिकारियों से अपनी भूमि की सुरक्षा सुनिश्चित कराने, दोषियों पर कानूनी कार्रवाई करने तथा न्याय दिलाने की मांग की है।

प्रकरण को लेकर राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें