भाजपा कार्यकर्ता और विद्युत विभाग आमने-सामने बिजली बिल समस्या पर भड़का विवाद, दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ दी तहरीर


लोक अधिकार

तमकुहीराज कुशीनगर । तमकुहीराज में बिजली बिल समस्या को लेकर भाजपा कार्यकर्ता और विद्युत विभाग के बीच विवाद गहरा गया है। गुरुवार शाम को भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजय राय और एस डी ओ विद्युत विभाग तमकुहीराज शुभम अग्रहरी के बीच हुए विवाद के बाद मामला तुल पकड़ता जा रहा है।
शुक्रवार को सैंकड़ो भाजपा नेता व कार्यकर्ता तमकुहीराज थाने पहुंचे, उन्होंने थाने का घेराव कर एक दलित युवक गुलशन कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की, भाजपा कार्यकर्ता लगभग एक घंटे तक थाने पर डटे रहे।
भाजपा नेताओं का आरोप है कि गुलशन कुमार बिजली बिल सुधार के लिए बिजली घर गया था। वहां एस डी ओ ने उसके साथ गाली-गलौज की और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसे भगा दिया।पिड़ीत युवक ने भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजय राय से मदद मांगी।
जब अजय राय बिजली घर पहुंचे तो एस डी ओ ने उनके साथ भी अमर्यादित व्यवहार किया और हाथापाई की ।
तमकुहीराज नगर और ग्रामीण क्षेत्रों के बिजली उपभोक्ताओं ने भी एस डी ओ के व्यवहार पर आक्रोश व्यक्त किया है। भाजपा नेताओं का आरोप है कि एस डी ओ सांसद, मंत्री और विधायक के खिलाफ भी अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हैं।वे कहते है कि एस डी ओ अपने आप को 60 वर्ष का राजा मानता है और कहते हैं कि हम जो चाहेंगे वही करेंगे।
दुसरे ओर एस डी ओ शुभम अग्रहरी अपने एक्सियन और सर्किल के जेई और बिजली कर्मियों के साथ थाने पहुंच कर उन्होंने अपनी तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने सीओ तमकुहीराज से मिल कर अपना पक्ष रखा है।
एस डी ओ का आरोप है कि तरया सुजान बिजली घर के क्षेत्र में एक विद्यालय में बिजली चोरी पकड़ी गई थी। इस मामले में विधिक कार्रवाई चल रही है। उनका कहना है कि इसी मामले में कनेक्शन का लोड बढ़ाने के लिए भाजपा नेता आये थे, और उनके साथ अमर्यादित व्यवहार करते हुए सरकारी काम में बांधा पहुंचाये है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें