प्राइवेट व्यक्ति कर रहा सरकारी खाते का संचालन


 

*जनपद के सबसे बड़े सीएचसी में गंभीर लापरवाही,*

*मुख्य चिकित्साधिकारी बोले- जांच कर होगी कार्रवाई*

लोक अधिकार

कुशीनगर । जनपद के सबसे बड़े सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कुबेरस्थान में एक चौंकाने वाली लापरवाही सामने आई है। यहां सरकारी स्वास्थ्य केंद्र के बैंक खाते का संचालन एक प्राइवेट व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है जबकि जिम्मेदार एकाउंटेंट (डैम) अपनी ड्यूटी से ज्यादेतर गायब रहते हैं। यह मामला अत्यंत ही गंभीर और संवेदनशील है क्योंकि स्वास्थ्य केंद्र का वित्तीय प्रबंधन सीधे जनता की सेहत और इलाज से जुड़ा है।

सूत्रों के अनुसार सीएचसी से जुड़े सभी वित्तीय कार्यों जैसे भुगतान, बिल पास कराना और खातों की देखरेख की जिम्मेदारी एक बाहरी व्यक्ति निभा रहा है जिसे न तो कोई आधिकारिक नियुक्ति मिली है और न ही किसी प्रकार की वैध अधिकृत अनुमति है।

इस मामले पर जब मुख्य चिकित्साधिकारी कुशीनगर डॉ. बी.एम. राव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं था, लेकिन अब इसे गंभीरता से लिया जाएगा। जांच कराई जाएगी और दोषियों चाहे वह सरकारी कर्मी हों या कोई बाहरी व्यक्ति उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जबकि विभाग से जुड़े लोगों का मानना है कि इस प्रकार एक गैर-प्रशिक्षित और अनाधिकृत व्यक्ति द्वारा सरकारी खाते का संचालन न केवल प्रशासनिक व्यवस्था की अनदेखी है बल्कि भ्रष्टाचार और वित्तीय गड़बड़ियों को भी बढ़ावा दे सकता है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें