गाजीपुर के शादियाबाद में महिला की निर्मम हत्या


गाज़ीपुर: गाजीपुर के शादियाबाद थाना क्षेत्र के मरदानपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला की फावड़े से मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान वंदना पत्नी शैलेंद्र कुमार के रूप में हुई है, जो अपने खेत में चरी काटने आई थी।

हत्या का कारण

सूत्रों के अनुसार, वंदना की हत्या उसके पूर्व पति जयप्रकाश राम ने की है, जो वंदना के शैलेंद्र से शादी करने से नाराज था। बताया जा रहा है कि वंदना ने 10 वर्ष पूर्व शैलेंद्र से शादी की थी, जिससे जयप्रकाश चिढ़ा हुआ था और मौके की फिराक में रहता था। जयप्रकाश ने दूसरी शादी कर ली थी, लेकिन 3 माह पूर्व उसकी पत्नी का देहांत हो गया, जिसके बाद वह वंदना पर दबाव बनाने लगा कि वह उसके साथ रहने लगे।

घटना का विवरण

वारदात के दौरान वंदना और उसकी जेठानी कौशल्या चरी काटने गई थीं। जयप्रकाश ने फावड़े से वंदना की काटकर हत्या कर दी और बीच-बचाव करने आई कौशल्या को भी फावड़े से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मृतका के तीन बच्चे हैं – शिवानी (7 वर्ष), आर्यन (6 वर्ष) और कल्लू (1 वर्ष)। वंदना अपने पति शैलेंद्र के साथ दिल्ली में रहती थी, जहां उसका पति प्राइवेट नौकरी करता था। एक माह पूर्व ही वह दिल्ली से यहां आई थी।

पुलिस कार्रवाई

घटना की सूचना पाकर शादियाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस आरोपी जयप्रकाश राम की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

        सीओ सुधाकर पांडे का बयान

सीओ सुधाकर पांडे ने बताया कि पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

थाना प्रभारी की कार्रवाई

थाना प्रभारी श्याम जी यादव भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर डेथ बॉडी को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।

मृतका के परिवार का हाल

वंदना की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया है। बच्चे अपनी मां की मौत से सदमे में हैं। ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें