एक किशोरी को शादी का झांसा देकर धर्म परिवर्तन की मंशा से भगाने वाले वर्ग विशेष के युवक को पुलिस ने समय रहते गिरफ्तार कर भेजा जेल।
कुशीनगर । प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक की किशोरी से पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और युवक ने किशोरी को प्रेम जाल में फंसा लिया। कुछ दिन पहले वह किशोरी को लेकर फरार हो गया, जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया।
किशोरी की मां ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर पूरे मामले की जानकारी दी, जिस पर नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर तत्परता से कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने एक टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की। इसी दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर युवक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस द्वारा पूछताछ में युवक के मंसूबों का खुलासा हुआ, जिसके तहत वह किशोरी से शादी कर धर्म परिवर्तन करवाना चाहता था। पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध विधिक धाराओं में कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक ने टीम की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।
