सड़क की बदहाली पर पंकज कुमार मुस्तफ़ाबादी की आवाज: जखनियां ब्लाक में राहगीरों की परेशानी का समाधान जल्द हो


गाजीपुर: गाजीपुर जनपद के जखनियां ब्लाक अंतर्गत देवकली कैनाल पंप के परेवा नहर से लेकर रानीपुर पुल तक की सड़क बदहाली की मार झेल रही है। नहर विभाग द्वारा बनाए गए इस रास्ते के दोनों ओर झाड़ियाँ बेतरतीब तरीके से उग आई हैं, जिससे राहगीरों का आना-जाना बेहद कठिन हो गया है।

पंकज कुमार मुस्तफ़ाबादी की मांग

सामाजिक कार्यकर्ता पंकज कुमार मुस्तफ़ाबादी ने मांग की है कि जल्द से जल्द इस मार्ग की मरम्मत कराई जाए तथा झाड़ियों की कटाई कर रास्ता सुगम बनाया जाए। पंकज कुमार मुस्तफ़ाबादी का कहना है कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो राहगीरों को और भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

स्थानीय लोगों की परेशानी

स्थानीय लोगों के अनुसार, कुछ दिन पूर्व बनी यह सड़क अब बारिश के चलते पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। जगह-जगह गड्ढे और कीचड़ के कारण वाहन चालकों व पैदल यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जनता का आरोप है कि जिम्मेदार विभागों द्वारा इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

सामाजिक कार्यकर्ताओं का समर्थन

डॉ राजकुमार, संजय यादव, डॉ कलाम, अरविन्द यादव इत्यादि लोगों ने पंकज कुमार मुस्तफ़ाबादी का समर्थन किया है और मांग की है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए। लोगों का कहना है कि वे इस मामले को लेकर आवाज उठाते रहेंगे और विभाग पर दबाव बनाएंगे ताकि जल्द से जल्द समस्या का समाधान हो सके।

क्या है विभाग की जिम्मेदारी?

नहर विभाग और स्थानीय प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वे सड़कों को सुरक्षित और सुचारु रूप से बनाए रखें। लेकिन इस मामले में विभाग की लापरवाही से स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है। अब देखना होगा कि विभाग कब तक समस्या का समाधान करता है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें