गाज़ीपुर: सादात क्षेत्र के दीनदयालनगर वार्ड नम्बर 7 में स्थित गाज़ीपुर जिले का अग्रणी बैंक यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया की सादात मुख्य शाखा का एटीएम विगत 4माह से ख़राब पड़ा है जिससे ग्राहकों को काफ़ी परेशानी उठानी पड़ रही है शिवचंद, मोती राम, कृष्ण कांत मौर्या, घूरहु कन्नौजिया, शाखरज, मनोज, जंगी राजभर, प्रेम चंद वर्मा आदि ग्राहकों ने बताया कि यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया सादात मुख्य शाखा से सम्बद्ध यह एटीएम शाखा से मात्र 25 मीटर की दूरी पर स्थित है तब भी यहाँ मानक के विपरीत गार्ड रखा गया है तब भी यहां का एटीएम हमेशा ख़राब रहता है हद तो अब है कि पिछले चार माह पूर्व से ही यह एटीएम पूर्ण रूप से बंद है जिससे सभी को पैसा उतारने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया का दूसरा एटीएम दूर होने से दूसरे बैंको के एटीएम का सहारा लेना पड़ता है वो सब एटीएम भी दूर है ग्राहकों ने बताया कि एटीएम पिन बनाने एवं बैलेंस चेक करने में काफ़ी कठिनाई उठानी पड़ रही है।
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया सादात मुख्य शाखा के अकॉउंटेंट अवधेश यादव ने बताया कि पुराना एटीएम ख़राब हो गया था नया एटीएम आया है जो इनस्टॉल नहीं है ज़ब इनस्टॉल हो जायेगा तब ही चल पायेगा शाखा प्रबंधक निशांत कुमार से संपर्क करने का प्रयास किया गया तब पता चला कि आज वह बैंक नहीं आए हैं मोके पर पहुँच कर देखा गया तो एटीएम का शटर बंद था एवं एटीएम का गार्ड प्रेम सिंह का कुछ अता पता नहीं था, ग्राहकों ने मांग की है की इस एटीएम को जल्द से जल्द चालू किया जाय
