बेटी के जन्मदिन पर पत्रकार ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश


गाजीपुर: भांवरकोल क्षेत्र के पलियां बुजुर्ग गांव निवासी समाजसेवी एवं पत्रकार बरमेशवर राय उर्फ गुड्डू ने अपनी बेटी के जन्मदिन पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया । इस मौके पर प्रकृति को समर्पित”जन्मदिन का जश्न इस बार अनोखा था। और पर्यावरण के प्रति समर्पित‌ एक बेटी के प्रति प्रेम व्यक्त करने के लिए ” आम , अमरूद, कटहल, नीम एवं पीपल “आदि का पौधारोपण कर प्रकृति को नमन किया । इस मौके पर मौजूद वरिष्ठ पत्रकार ब्रह्मानंद पांडेय ने कहा कि इस छोटे से कदम में छिपा है बड़ा संदेश। उन्होंने कहा कि पेड़ धरती एवं जयप्रकृति श्रृंगार है। उन्होंने इलाके के लोगों का आवाह्न करते हुए कहा कि सभी अभिभावकों को चाहिए कि अपने बच्चों के जन्मदिन पर अपने बच्चों के नाम पर पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण करे। इस मौके पर ए० के० सिंह ,बन दरोगा मनोज कुमार ,डा० अशोक उपाध्याय, बी०एन० पाठक, जयशंकर राय,टी०,एन० गुप्ता सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें