गाज़ीपुर: विद्युत् वितरण केंद्र सादात में 18 जुलाई को सुबह 10बजे से शाम 5बजे तक किया जायेगा यह जानकारी अधिशाषी अभियंता डिवीजन सैदपुर बृजेश कुमार एवं जूनियर इंजिनियर मनोज कुमार पटेल ने दी एवं कहा कि जिन भी उपभोक्ताओं की बिल सम्बन्धी समस्या है वह लोग कैम्प में आकर अपना बिल सुधार करा सकते हैँ
सादात में बिजली बिल सुधार कैंम्प, 18 जुलाई को 10बजे से शाम 5बजे तक कर सकते हैं बिल सुधार
