नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का कोरौली दौरा बना भावनात्मक क्षण, वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण राय के आवास पहुंचकर व्यक्त की संवेदना


कोरौली, मऊ। प्रदेश सरकार में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का आज कोरौली दौरा एक भावनात्मक क्षण में बदल गया, जब वे वरिष्ठ पत्रकार एवं कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों के संपादक प्रवीण राय के पैतृक आवास पहुंचे। मंत्री शर्मा ने प्रवीण राय के परिजनों से मुलाकात कर उनके बड़े भाई के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।

स्व. आलोक राय का हाल ही में लंबी बीमारी के बाद देहांत हो गया था, जिसकी सूचना मिलने पर मंत्री एके शर्मा ने अपनी व्यस्त दिनचर्या से समय निकालकर कोरौली पहुंचकर शोकाकुल परिवार से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिवार को ढांढस बंधाया।

परिजनों से बातचीत के दौरान मंत्री शर्मा भावुक हो उठे और उन्होंने कहा कि “प्रवीण राय न केवल पत्रकारिता की दुनिया का एक सशक्त स्तंभ हैं, बल्कि एक संवेदनशील और सजग समाजसेवी भी हैं। उनके परिवार के इस अपूरणीय क्षति की घड़ी में मैं उनके साथ खड़ा हूं।”

मंत्री एके शर्मा के इस आत्मीय व्यवहार और करुणा से परिजनों के साथ-साथ स्थानीय लोगों में भी भावनात्मक माहौल बन गया। मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, पत्रकार और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

माना जा रहा है कि मंत्री का यह दौरा न केवल व्यक्तिगत संबंधों की गहराई को दर्शाता है, बल्कि यह भी प्रमाणित करता है कि प्रदेश सरकार जनसंपर्क और मानवीय मूल्यों को कितनी गंभीरता से लेती है।

इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में भी चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है, जहां मंत्री के इस मानवीय पहलू की सराहना हो रही है।

Edited by Umashankar

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें