मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संजीव वर्मन एवं जिला कार्यक्रम प्रबन्धक राज शेखर द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित मुख्यमंत्री जन अरोग्य मेला का निरीक्षण किया गया।
*प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुरेजी, चिलकहर में डा० सबाना के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आरोग्य मेला चल रहा था। फार्मासिस्ट श्री राकेश कुमार सिंह अनुपस्थित पाये गये। जिनका आज का वेतन रोका जाता है।
*प्रा०स्वा०केन्द्र बछईपुर, चिलकहर में डा आशीष चौहान के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आरोग्य मेला चल रहा था। लैब असिसटेन्ट श्री राजेश श्रीवास्तव अनुपस्थित पाये गये। जिनका आज का वेतन रोका जाता है।
*प्रा०स्वा०केन्द्र नगरा में डा राहुल सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आरोग्य मेला चल रहा था। यहाँ पर समस्त सम्बन्धित स्टाफ उपस्थित थे। यहाँ पर सुव्यवस्थित कोल्ड रूम एवं ओ०आर०एस० कार्नर संचालित है।
*सामु०स्वा०केन्द्र नगरा में पूरे परिसर का निरीक्षण किया गया। कैम्पस में नवस्थापित बी०पी०एच०यू० एवं 50 बेडेड चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया गया। उपस्थित स्टाफ नर्सों को प्रसव सुविधा सुनिश्चित कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। 30 बेड सी०एच०सी0, 20 बेड कोविड वार्ड एवं 50 बेड विशेष चिकित्सालय इस प्रकार कुल 100 बेड के कैम्पस में कोई बाउन्ड्री न होने पर सुरक्षा के दृष्टिगत शासन को बाउन्ड्रीवाल की स्वीकृति हेतु प्रस्ताव भेजा जायेगा।
निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, उपकरणों की क्रियाशीलता, ओ०आर०एस० कार्नर, कोल्ड रूम, मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार, आदि का अनुपालन सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।