युवक को मारने आये हमलावरों मे से एक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौपा


 

कुशीनगर । नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा परशुरामपुर के टोला पिपरिया नरहर में गुरुवार रात ग्रामीणों की सतर्कता से एक बड़ी वारदात टल गई। गांव के ही एक युवक पर जानमाल की नीयत से हमला करने आये तीन हमलावरो मे से एक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया, जबकि दो अंधेरे में फरार हो गए।
घटना गुरुवार रात 9 बजे के करीब की है बताया जा रहा है कि तीन युवक मोटरसाइकिल से गाँव में घूम रहे थे। सन्देह होने पर ग्रामीणों ने उन्हें रोकर पूछताछ करनी चाही तो एक ने फायरिंग की व भागने की कोशिस की ।गोली चलने की आवाज सुन गांव के बाहर पंचायत भवन परिसर में बालीबाल खेल रहे युवक तथा ग्रामीणों ने उन्हें दौड़ा लिया इसी बीच उनकी बाइक फिसल गई।उक्त हमलावरों में से ग्रामीणों द्वारा एक को दबोच लिया गया जबकि उसके अन्य दो साथी भाग निकले।पकड़ा गया युवक दीपू यादव निवासी कोटवा है, जबकि दो फरार साथियों की पहचान बल्ली कुशवाहा और शाहबाज के रूप में हुई।पकड़े गए युवक ने बताया कि वे उक्त गांव निवासी कुंदन यादव को मारने की नीयत से आये थे।पकड़े गए युवक को ग्रामीणों ने पुलिस को सुपुर्द कर दिया।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष दीपक सिंह ने बताया कि गोली चलने की पुष्टि नहीं हुई है, मामला आपसी विवाद से जुड़ा है फिरहाल अभी किसी पक्ष से कोई तहरीर नही मिली है। जब की पकड़ा गया हमलावर ग्रामीणों द्वारा पूछ ताछ के दौरान अपने साथियो द्वारा गोली चलाने की बात कह रहा है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें