वर्ग विशेष के युवक द्वारा छेड़छाड़ के बाद बवाल, बाहरी लोगों संग पहुंचे आरोपियों ने पीड़ित परिवार पर किया हमला


 

दो वर्गो के बिच घटना होने के कारण गांव मे बनी तनाव की स्थिति

कुशीनगर । नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के मोतीपुर गांव में बुद्धवार की शाम वर्ग विशेष के युवक द्वारा छेड़खानी की घटना को लेकर बड़ा बवाल हो गया। गांव की एक युवती के साथ कथित तौर पर वर्ग विशेष के युवक द्वारा छेड़छाड़ किए जाने का विरोध करना उसके परिवार को भारी पड़ गया। आरोप है कि उलाहना देने पर युवक अपने बाहरी रिश्तेदारों के साथ गोलबंद होकर पीड़िता के घर में घुस गया और परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया।

पीड़िता की मां ने थाने में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनका घर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में है। उनकी बेटी के साथ बगल का युवक आए दिन छेड़छाड़ करता रहता है। बीते 3 सितंबर की शाम को जब लड़की घर से घोट्ठे पर जा रही थी, तभी युवक ने रास्ते में उससे छेड़खानी की। किसी तरह बचकर युवती घर पहुंची और घटना की जानकारी परिवार को दी।

इसके बाद पीड़िता का भाई व माँ उलाहना देने के लिए आरोपी के घर पहुचे, जहां उसे गाली-गलौज करते हुए दौड़ा लिया गया। भाई व माँ जैसे-तैसे भागकर घर पहुचे, लेकिन थोड़ी ही देर बाद आरोपी युवक अपने बाहरी रिश्तेदारों और अपने समुदाय के साथियों के साथ गोलबंद होकर पीड़िता के घर में घुस आया। आरोप है कि उन्होंने घर में घुसकर लड़के व लड़कियो की बेरहमी से पिटाई के साथ अर्धनग्न कर गले से मंगलसूत्र खींच ले गये और परिवार को जानमाल की धमकी देकर फरार हो गए।

इस घटना से पीड़ित परिवार दहशत में है। छोटी-छोटी बातों पर वर्ग विशेष के लोगों का झुंड बनाकर किसी के घर में घुसना और मारपीट करना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया की तहरीर मिली है जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें