कुशीनगर उत्तर प्रदेश सरकार के वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत, बुधवार को किसान इंटर कॉलेज, पिपरा बाजार में राष्ट्रीय सेवा योजना सामान्य कार्यक्रम के अंतर्गत एक भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य फूलबदन कुशवाहा ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने स्वयं वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
कॉलेज के स्काउट गाइड ने घोष वादन के साथ आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज परिसर में किया गया, जहाँ श्री कुशवाहा ने बरगद, नीम, पीपल और अन्य स्थानीय प्रजातियों के पौधे लगाए। इस दौरान उन्होंने छात्रों, शिक्षकों और स्थानीय निवासियों को वृक्षारोपण के महत्व और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में पेड़ों की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार पांडेय ने आए हुए अतिथियों को अंगवस्त्र प्रदान करते हुए स्वागत किया और इस महत्वपूर्ण अभियान की भूमिका को रेखांकित करते हुए अपना उद्बोधन दिया। उन्होंने कहा कि आज हम यहाँ केवल पौधे लगाने के लिए नहीं, बल्कि एक हरित भविष्य की नींव रखने के लिए एकत्रित हुए हैं। यह वृहद वृक्षारोपण अभियान हमारी सरकार की एक दूरदर्शी पहल है, जिसका उद्देश्य हमारी आने वाली पीढ़ियों को एक स्वस्थ और प्रदूषण मुक्त वातावरण प्रदान करना है।
वरिष्ठ शिक्षक डॉक्टर विष्णु प्रताप चौबे जी ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि पेड़ हमारे जीवन का आधार हैं। वे हमें ऑक्सीजन देते हैं,मिट्टी का कटाव रोकते हैं,जैव विविधता को बनाए रखते हैं और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने में सहायक होते हैं। मेरा विश्वास है कि आज लगाए गए ये नन्हे पौधे एक दिन घने वृक्ष बनकर न केवल हमारे कॉलेज परिसर को हरा-भरा करेंगे बल्कि पर्यावरण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक भी बनेंगे।उन्होंने सभी छात्रों शिक्षकों और उपस्थित जनसमुदाय से इस पुनीत कार्य में सक्रिय भागीदारी निभाने और लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल करने का आह्वान किया।
मुख्य अतिथि फूलबदन कुशवाहा ने अपने संबोधन में कहा पर्यावरण की सुरक्षा हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। पेड़ हमारे जीवन का आधार हैं वे हमें ऑक्सीजन, स्वच्छ हवा और स्वस्थ वातावरण प्रदान करते हैं। ऐसे में वृहद वृक्षारोपण अभियान केवल एक सरकारी पहल नहीं बल्कि हम सभी के लिए एक कर्तव्य है।उन्होंने सभी से अपील की कि वे न केवल पौधे लगाएं, बल्कि उनकी देखभाल भी करें ताकि वे बड़े होकर एक स्वस्थ और हरित भविष्य का निर्माण कर सकें।
अपने उद्बोधन के पश्चात्, मुख्य अतिथि ने सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं को एक-एक पौधा लगाने और उसे सुरक्षित रखने की शपथ भी दिलाई।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक नितिन काम्बोज, शिवेंद्र चौबे, चंद्रभूषण पांडेय, वरिष्ठ प्रवक्ता सुनील पांडेय, श्रीमती अरुंधति दुबे,सतीश कुशवाहा,व क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक संगठनों से अनिल राय, वरुण राय, विश्वजीत राय, गोरख मिश्र,सत्यप्रकाश मिश्र,पुनीत राय आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।यह वृहद वृक्षारोपण अभियान उत्तर प्रदेश सरकार की पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य प्रदेश को हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त बनाना है।कार्यक्रम का संचालन कृष्ण कुमार मिश्र ने किया।


