लोक अधिकार
तमकुहीराज कुशीनगर । N H 28 सलेमगढ़ टोल प्लाजा पर स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि थाना तरता सुजान अंतर्गत बहादुरपुर पुलिस चौकी प्रभारी अनुराग शर्मा के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। बलिदानियों को नमन करते हुए चौकी प्रभारी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव नहीं बल्कि अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने का संकल्प दिवस है। उन्होंने अनुशासन और देशप्रेम को जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया। तथा ध्वजारोहण के बाद अनुराग शर्मा ने सबको संकल्प भी दिलाया हैं। इस मौके पर टोल मैनेजर मनोज कुमार यादव, वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र द्विवेदी सहित टोल प्लाजा के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।