त्रिवेणी इंडस्ट्रीज लिमिटेड रामकोला का क्रय केंद्र बलकुड़िया में विधिवत पूजन के साथ हुआ शुभारंभ


कुशीनगर।त्रिवेणी इंडस्ट्रीज लिमिटेड रामकोला के क्रय केंद्र बलकुड़िया का शुभारंभ विधिवत पूजन-अर्चन के साथ किया गया। पूजन कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, किसानों व मिल प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में मिल प्रतिनिधि अपर प्रबंधक गणना राहुल सिंह, ब्लॉक प्रभारी राजेश यादव, अखिलेश राय, लिपिक रविंद्र कुमार यादव, नित्यानंद पांडे सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर क्षेत्र के किसान शंभू यादव, प्रमोद जायसवाल, घनश्याम तिवारी, अनिल यादव सहित बड़ी संख्या में कृषक मौजूद रहे।

पूजन कार्यक्रम के उपरांत केंद्र पर गन्ना क्रय की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। अधिकारियों ने किसानों को समय पर तौल एवं भुगतान का आश्वासन दिया तथा स्वच्छ और पारदर्शी तरीके से गन्ना क्रय की अपील की।

शुभारंभ अवसर पर ग्रामीणों ने मिल प्रशासन के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि क्रय केंद्र के खुलने से स्थानीय किसानों को काफी सुविधा मिलेगी।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें