
कुशीनगर । नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पिपरा खुर्द निवासी एक ब्यक्ति ने बगल के गांव के एक नामजद सहित दो अज्ञात युवकों पर अपने खेत के किनारे लगे पौधे व रखे जलावन की लकड़ी तथा गन्ने के सूखे पत्ते जलाने का आरोप लगाते हुए थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र सौप कार्यवाई की मांग की है।
उक्त गांव निवासी देवेंद्र पुत्र भग्गन ने थानाध्यक्ष को अपने दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि वह अपने खेत के सामने केला आदि का पौधा लगाये थे व जलावन की लकड़ी,सरपत तथा गन्ने का सूखा पत्ता आदि रखे थे जिसे गत शनिवार दोपहर बगल के गांव लीलाधर छपरा निवासी एक व्यक्ति का पुत्र व उसके दो अन्य अज्ञात साथी जला दिये।उक्त युवक नसेड़ी किस्म का ब्यक्ति है। खेत के किनारे लगाए पौधे व जलावन की लकड़ी जल जाने से उसके सामने भोजन बनाने का संकट उतपन्न हो गया है।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर उचित कार्यवाई की जाएगी।
