थाने पर रखी कुर्सी पर बैठने से खार खाये दरोगा पर अभद्रता व धमकी देने का लगाया आरोप,पीड़ित ने एसपी को पत्रक दे लगायी न्याय की गुहार


 

कुशीनगर । नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पिपरा बाजार बाबा टोला निवासी एक ब्यक्ति ने बगलगीर से रास्ते के बिबाद प्रकरण में हल्का दरोगा पर उन्हें थाने बुला कर अभद्र भाष के प्रयोग सहित अन्य कई गम्भीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक कुशीनगर को ऑनलाइन प्रार्थना पत्र देकर न्याययोचित कार्यवाई की मांग की है।
उक्त गाँव निवासी प्रमोद पांडेय ने पुलिस अधीक्षक को अपने दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनका पड़ोसी से रास्ता विवाद का मामला चल रहा है। इसी विवाद को लेकर 11 सितम्बर को हल्का दरोगा मौके पर गए तथा दोनों पक्षो को थाने बुलाया गया। उनका आरोप है कि अगले दिन थाने में उपस्थित होने व जनता को बैठने के लिये रखे कुर्सी पर बैठ जाने से खार खाये दरोगा ने गाली-गलौज करते हुए मारने का प्रयास किया और बेइज्जती की इतना ही नही फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी देते हुए कहा कि शुक्र करो कि योगी सरकार है यदि सपा सरकार होती तो यही तोड़ कर सीधा कर देता।पीड़ित का कहना है कि उक्त घटना थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है।उन्होंने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है और आरोपी दरोगा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।यदि सूत्रों की माने तो कुछ दिन पहले हि उक्त दरोगा ने पत्रकारों के खिलाफ भी आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था जो क्षेत्र मे चर्चा का विषय था।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें