माननीय उच्च न्यायालय द्वारा निर्देशित लम्बित पत्रावलीयों का किया गया निस्तारण
लोक अधिकार
तमकुहीराज कुशीनगर । तहसील तमकुहीराज में राजस्व न्यायालय नायब तहसीलदार के न्यायालय दुदही और न्यायालय तरया में नायब तहसीलदार कुंदन वर्मा के आने के बाद माननीय उच्च न्यायालय द्वारा निर्देशित लम्बित पत्रावलीयों का निस्तारण किया गया है। तथा नमान्तरण बाद के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता है,नि: शुल्क न्याय है। और जो समय सीमा से अधिक की पत्रावली पायी जाती है उस पत्रावली में नोटिस जारी करके स्थलीय निरीक्षण कर निस्तारण कर दिया जाता है।
स्वयं पीठासीन नायब तहसीलदार कुंदन वर्मा के द्वारा बताया गया की न्यायालय के नाम पर किसी भी व्यक्ति के द्वारा धनउगाही किया जाता है तो उसकी घोर निन्दा की जाती है। तथा मैं हमेशा त्वरित न्याय के लिए प्रतिबद्ध रहता हूं।