तहसील बार एसोसिएशन घोसी के चुनाव में विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल, 13 जनवरी को होगा मतदान
घोसी (मऊ)। तहसील बार एसोसिएशन घोसी, जनपद मऊ के वर्ष 2026 के चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया जारी है। विभिन्न पदों के लिए अधिवक्ताओं ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए शिव प्रकाश ने नामांकन किया है, जबकि महामंत्री पद के लिए रणवीर सिंह एवं जयहिन्द सिंह के नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए विपुल कुमार राय ने नामांकन दाखिल किया है। इसके अतिरिक्त प्रशासन मंत्री पद के लिए साहेबजाद तथा ऑडिटर पद के लिए महमूद आलम ने अपने नामांकन पत्र जमा किए हैं।

