लोक अधिकार
तमकुहीराज कुशीनगर। स्वतंत्रता दिवस के 79वें वर्षगांठ पर नगर पंचायत सेवरही स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल तमकुही रोड शाखा में ध्वजारोहण किया गया,उसके उपरांत राष्ट्रगान तथा मार्च पास्ट की भव्य प्रस्तुति प्रीफेक्ट टीम द्वारा दी गयी।
इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कई बच्चों ने अपने मधुर स्वर में देशभक्ति का गाना सुनाया, बच्चों ने स्किट् करके मोबाइल के दुष्परिणाम का संदेश दिया। विद्यालय के निदेशक रणवीर जायसवाल ने बच्चों और उनके अभिभावकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी तथा प्रधानाचार्य
डॉ. आशुतोष तिवारी ने बदलते दौर में भारत को तकनीकी और वैज्ञानिक रूप से और सशक्त बनाने के लिए बच्चों को शिक्षा की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रमों का संचालन श्रीमती रिंकी कनौजिया तथा श्रीमती रेखा गुप्ता ने किया। इस अवसर पर सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे तथा श्रीमती सीमा जायसवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।